कोरोना से पीड़ित हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स ने वाइफ संग शेयर की पहली फोटो, लोगों से कहा…

0

एन पी न्यूज 24 सभी जानते हैं कि हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स और उनकी वाइफ रीटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आस्ट्रेलिया में शूटिंग करते समय वे कथित वायरस की चपेट में आ गए थे. कल ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की. साथ ही उन्होंने कहा था कि वे उनकी बीमारी को लेकर अपडेट देते रहेंगे. आज उन्होंने वाइफ के साथ वाला एक ताजा फोटो शेयर किया है.

 

 

 

 

 

 

इसके साथ हैंक्स में कैप्शन में लिखा कि- हैलो दोस्तों. रीटा विलसन और मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहते हैं क्योंकि हमारा अच्छा ख्याल रखा जा रहा है. वे आगे लिखते हैं-, “हमें कोविड-19 का संक्रमण हुआ है और हमें आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है, क्योंकि हमसे किसी और को ये ना हो जाए. ऐसे लोग भी हैं जिन्हें इससे गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. हम इससे एक-एक करके लड़ रहे हैं. एक्सपर्स्टस द्वारा बताई गई सलाह को मानकर इससे जीत सकते हैं. अपना और दूसरों का ख्याल रखें. याद रखें कि वर्तमान हालातों से ज्यादा बुरा बेसबॉल में कुछ भी नहीं होता है.”

 

 

 

इसके बाद फैंस उनके पोस्ट पर कई कमेंट्स करके उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

बता दें कि हैंक्स सुपरहिट हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प, कास्टअवे, कैप्टन फिलिप और द पोस्ट जैसी फिल्मों एक्टिंग कर चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.