IPL पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा-नियमित बेंच के पास जाएं

0

 नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित कराए जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर रोक लगाने का मामला गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने वकील और याचिकाकर्ता मोहन बाबू अग्रवाल को नियमित पीठ में याचिका दाखिल करने को कहा है।
यह भी ध्यान रहे कि 29 मार्च से 24 मई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट पर कोरोना की मार पड़ने की आशंका को देखते आयोजन  पर रोक लगाने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में भी एक अर्जी दी गई है। केरल हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने वाले वकील जी. एलेक्स बेनजीगर ने एक याचिका दाखिल की है।  याचिकाकर्ता का कहना है कि डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस को लेकर कोई खास दवाई या इसके खतरे से बचाव का इलाज मौजूद नहीं है। यह पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है और यह एक महामारी जैसी स्थिति बना रहा है। याचिकाकर्ता ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को एक प्रजेंटेशन भेजा है कि बीसीसीआई को आईपीएल टी20 क्रिकेट मैचों को कराने की अनुमति ना दी जाए। इसपर कोई भी जवाब नहीं आया तब जाकर उन्होंने अर्जी डाली है। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कर चुके हैं कि टूर्नामेंट को स्थगित करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। टूर्नामेंट के दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए वह प्रयाप्त इंतजाम करेंगे। गांगुली ने कहा था, “हम सभी तरह की सावधानी बरतेंगे। मैं नहीं जानता कि ज्यादा क्या करना होगा, यह हमारी मेडिकल टीम पर निर्भर है, जो वह बताएगी हम उस पर अमल करेंगे। मेडिकल टीम पहले से ही अस्पतालों के संपर्क में है। हम वह करेंगे जो डॉक्टर कहेंगे। वे पेशेवर हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.