80 से ज़्यादा महिलाओं के यौन उत्पीड़न के दोषी हार्वी वाइनस्टीन को  23 साल कारावास  

0

न्यूयार्क.एन पी न्यूज 24- बहुत बड़ा नाम है हॉलीवुड निर्माता हार्वी वाइनस्टीन का जो न केवल अमेरिका में बल्कि सारी दुनिया के फिल्म निर्माताओं के बीच प्रशंसा और सम्मान के अधिकारी रहे हैं. अब वे जेल की कोठरी में चक्की पीसेंगे. रोग, रैम्बो, हैलोवीन-2, स्कैरी मूवी-4, जैसी फिल्में बनाने वाले हार्वी को अमरीका की अदालत ने दोषी साबित करके स्पष्ट कर दिया है – जस्टिस फर्स्ट . वाइनस्टीन को पिछले महीने न्यूयॉर्क में दोषी ठहराया गया था.  उन पर 80 से ज़्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे. गवाहों के बयानों के साथ दोनों पक्षों के वकीलों की एक लम्बी जिरह के बाद ये फैसला आया है जिस पर पांच दिनों तक विचार विमर्श किया एक पांच महिलाओं और सात पुरुषों की ज्यूरी ने. और इन्होने हावी पर लगाए गए आरोपों को सही पाया. बुधवार को 67 वर्षीय वाइनस्टीन व्हील चेयर पर अदालत में पेश हुए जहाँ उनके वकील ने सज़ा में छूट का अनुरोध करते हुए कहा कि पाँच साल की न्यूनतम सज़ा भी उनके लिए आजीवन कारावास के ही जैसी होगी.मगर अभियोजन पक्ष ने कहा कि जिस तरह से एक लंबे वक़्त तक उन्होंने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और जिस तरह से उनमें कोई पश्चात्ताप दिखाई नहीं देता, उसे देखते हुए उन्हें अधिकतम सज़ा दी जानी चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.