स्वरा भास्कर ने ‘इस’ सांसद को आड़े हाथों लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- इनको संसद में भेजना राष्ट्रविरोधी नहीं है?

0

ग्वालियर: एन पी न्यूज 24   बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पिछले कुछ समय से लगातार सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के खिलाफ खड़ी दिखाई दे रही हैं. वे बेबाकी से CCA और NRC को लेकर अपनी राय रख रही हैं. ऐसे में कुछ नेताओं ने उन्हें राष्ट्रविरोधी शख्सियत का टैग दे दिया है. यहीं नहीं उनके खिलाफ कानपूर में राष्ट्रविरोधी होने का एक केस दर्ज हो चुका है

इसके बाद अब स्वरा भास्कर भी मैदान में उतर आई हैं. उन्होंने हाल ही में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि  “इस देश ने लोकतांत्रिक तरीके से एक आतंकी को संसद के लिए चुना है, लेकिन जब मैं सत्तारूढ़ दल पर सवाल उठाती हूँ,  तो मुझे राष्ट्र-विरोधी करार दे दिया गया है. ऐसा क्यों?” क्या आतंक के आरोपी को संसद में भेजना राष्ट्रविरोधी नहीं माना जाता है.”

 

 

बता दें कि हाल ही में स्वरा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘बिटिया उत्सव’ कार्यक्रम में भाग लिया था. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर इशारा करते हुए यह बयान दिया है. गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा साल 2008 के मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी हैं और साल 2019 में बीजेपी के टिकट पर सांसद बनी.

View this post on Instagram

Did you know that 1 in every 50 Indians, over 26 million individuals have Intellectual Disability (ID). In spite of the colossal figure, we as a society still remain largely unaware of this space and we are unable to actively address the needs of these individuals. Those with ID are some of the most marginalized and excluded groups of children, experiencing widespread violations of their rights. By wearing the INCLUSION BANDS we commit to a world that is stronger for all. The Jai Vakeel Foundation, working in the space of Intellectual disability has partnered with Chanakya School of Craft to create a powerful collaboration of thought and inclusion. Come be a part of the story. Wear this band. Inspire others. JOIN THE MOVEMENT – SaltScout.com/JaiVakeel #choosetoinclude #jaivakeelfoundation #chanakyaschoolofcraft @jaivakeel @chanakya.school @vroonstermonster

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on

स्वरा ने आगे कहा कि, “मैं वोट देती हूं और एक अच्छे नागरिक की तरह टैक्स भी भरती हूं. लेकिन जैसे ही सवाल उठाती हूं, तो मुझे राजद्रोह का मुकदमा दर्ज हो जाता है.”

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.