तलेगांव दाभाड़े में 7 फरवरी को होगा उपनगराध्यक्ष का चुनाव

0

तलेगांव दाभाड़े : एन पी न्यूज 24 – तलेगांव दाभाड़े नगर परिषद के उपनगराध्यक्ष पद हेतु 7 फरवरी को चुनाव होगा. नगराध्यक्षा व पीठासन अधिकारी चित्रा जगनाडे ने गत दिन चुनाव कार्यक्रम घोषित किया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 से 12 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकृत किए जाएंगे. इसके बाद उनकी जांच की जाएगी और दोपहर 12.30 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. बता दें कि तलेगांव दाभाड़े नगर परिषद में भाजपा और सहयोगी दलों की सत्ता है. लेकिन गत विधानसभा चुनाव और हाल ही में नगर परिषद की दो सीटों हेतु उपचुनाव में एनसीपी व इसकी समर्थक पार्टियों ने भाजपा को जीतने का एक भी अवसर नहीं दिया है. इसलिए अब उपनगराध्यक्ष कौन बनेगा? इसको लेकर भारी उत्सुकता है.

गणेश काकड़े प्रबल दावेदार
एनसीपी के गणेश काकड़े उपनगराध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम अब तक घोषित कहीं किया है. नगर परिषद के सभागृह में होने वाले इस चुनाव में कुल 23 नगरसेवक हात उठाकर मतदान करेंगे. उम्मीदवारों को समान वोट मिलने पर नगराध्यक्षा अपने निर्णायक वोट का इस्तेमाल करेगी. यह चुनाव सभा किसी भी हाल में स्थगित नहीं की जा सकेंगी. इसलिए 7 फरवरी की दोपहर एक बजे तक उपनगराध्यक्ष कौन बनेगा, यह स्पष्ट होगा. विपक्ष के गणेश काकड़े चुने जाने पर नगर परिषद में नगराध्यक्ष भाजपा का और उपनगराध्यक्ष एनसीपी का ऐसा चित्र दिखाई देगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.