250 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी फ्लाईओवर का काम अधूरा, अब मई तक मिला समय

0

निगड़ी : एन पी न्यूज 24 – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा निगड़ी के भक्ति-शक्ति चौक में बन रहे ग्रेड सेपरेटर, फ्लाईओवर व रिंग रोड (रोटरी) के कार्य की समय सीमा 26 दिसंबर 2019 को ही समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक फ्लाईओवर का बहुत सारा काम अधूरा है. इन कार्यों को पूरा करने के लिए महीने भर पहले समय सीमा बढ़ाई गई थी, लेकिन आज भी काम पहले जैसा था वैसा ही है. महापौर माई ढोरे ने पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर क्षेत्र का दौरा कर कार्यों का निरीक्षण किया. अब महापौर माई ढोरे ने फ्लाईओवर के शेष कार्यों को एक मई तक काम पूरा करने का आदेश देते हुए कॉन्ट्रैक्टर को मुंहमांगी समय सीमा बढ़ाकर दी है. कॉन्ट्रैक्टर को तीन सत्रों में काम करने और अधिकारियों द्वारा योजना बनाकर हर 15 दिनों में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.

मुंबई से पुणे आने के दौरान पिंपरी-चिंचवड़ के प्रदेश द्वार के रूप में भक्ति-शक्ति समूह शिल्प गार्डन चौक को पहचाना जाता है. . इस चौक के चारों तरफ शहर और बाहर से हमेशा भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. इसकी वजह से यहां ट्रैफिक जाम व बड़े पैमाने पर भीड़ होने से यहां बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होने लगी हैं. इन दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में ट्रैफिक को सामान्य व अधिक सुरक्षित बनाने के लिए मनपा ने चौक में फ्लाईओवर, ग्रेड-सेपरेटर, रोटरी रोड बनाने का काम शुरू किया है. अब तक इन कार्यों पर करीब 250 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. कार्यों का वर्क ऑर्डर बी.जी. शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी कंपनी को 27 जून 2017 को दिया गया था. काम की निर्धारित समय सीमा 26 दिसंबर 2019 को समाप्त हो चुकी है. लेकिन काम अधूरा होने की वजह से यह समय सीमा दी गई है.

फ्लाईओवर का शेष कार्य पूरा करके इस फ्लाईओवर का लोकार्पण करने के लिए कितना समय लगेगा? इसका जवाब प्रशासन के पास नहीं है. केवल घुमा-फिराकर जवाब देकर समय व्यतीत किया जा रहा है. इसके मद्देनजर इस तीन मंजिली फ्लाईओवर के कार्य का सोमवार को पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान एकनाथ पवार, नगरसेवक सचिन चिखले, उत्तम केंदले, अमित गावड़े, नगरसेविका सुमन पवले, कमल घोलप, शर्मिला बाबर, ज्वाइंट सिटी इंजीनियर श्रीकांत सवने, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ज्ञानदेव जुंधारे व डिप्टी इंजीनियर विजय भोजने उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.