लोहगांव परिसर में 8 दिनों पर मिल रहा है पीने,  शिवसेना द्वारा अधिकारी का घेराव

0

शिवाजीनगर : एन पी न्यूज 24 – मनपा सीमा में शामिल होने के ढाई वर्ष बाद भी लोहगांव परिसर को 7 से 8 दिनों बाद पानी मिल रहा है. इस परिसर के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोहगांव परिसर को पर्याप्त पानी सप्लाई करने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा मनपा के पानी सप्लाई विभाग प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर को सोमवार की दोपहर घेराव किया गया.

शिवसेना के शहर प्रमुख संजय मोरे के नेतृत्व में किए गए आंदोलन में नगरसेवक विशाल धनवड़े, सोमनाथ खांदवे, कालूराम साठे, एकनाथ खांदवे, संजय मोझे व उत्तम कालभोर के साथ परिसर के नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. आंदोलन के बाद पानी सप्लाई के विभाग प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर को ज्ञापन देकर जल्द पानी की समस्या सुलझाने की मांग की गई. लोहगांव का समावेश पुणे मनपा की सीमा में 4 अक्टूबर 2017 को किया गया. लोहगांव के नागरिकों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स और पानपट्टी मनपा के पास जमा की जाती है. ऐसे होते हुए भी पिछले ढाई वर्षों से लोहगांव की पानी समस्या नहीं छुटी है. लोहगांव में 7 से 8 दिनों बाद पीने का पानी मिलता है. इस्तेमाल करने का पानी नागरिकों को

Leave A Reply

Your email address will not be published.