बल्ले से योगदान देकर खुश हूं : शार्दूल ठाकुर

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 –,

शार्दूल ने शुक्रवार रात महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे लगता है कि मेरे पास बल्लेबाजी करने की क्षमता है और मैं कड़ा अभ्यास कर रहा हूं। अगर मैं नंबर-8 पर बल्लेबाजी से टीम में योगदान दे सकता हूं तो यह टीम के लिए अहम है।”

बल्ले के बाद ठाकुर ने गेंद से भी अच्छा योगदान दिया और 19 रन देकर दो विकेट निकाले।

ठाकुर ने कहा, “मैं अपने एक्शन से, आउट स्विंगर भी डाल सकता हूं। इसलिए मेरा ध्यान गेंद को जल्दी स्विंग कराने पर होता है।”

शार्दूल लंबे समय से टीम में हैं और अब लगातार अंतिम-11 का हिस्सा बन रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मैं टीम में पहली बार 2016 में आया था और तब से मैंने टीम के साथ वक्त गुजारा है। अब मुझे यह घर जैसा लगता है और मैं अलग महसूस नहीं करता। इसका श्रेय कप्तान और टीम प्रबंधन को जाता है।”

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.