जसप्रीत बुमराह का बड़ा खुलासा : कहा – ‘यॉर्कर तो दूर मैदान पर कुछ नहीं सिखाया लसित मलिंगा ने’

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में एक जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा खुलासा किया है। बुमराह ने कहा कि ‘अधिकतर लोगों का मानना है कि मुझे लसित मलिंगा ने यॉर्कर सिखाई, जो सच नहीं है। उन्होंने मुझे मैदान पर कुछ भी नहीं सिखाया। मैंने सिर्फ उनसे सिर्फ एक चीज सीखी है और वो दिमाग के बारे में हैं। अलग-अलग हालात का सामना कैसे करना है। बल्लेबाज के लिए कैसे योजना बनानी है और गुस्से पर काबू कैसे पाना है।’

यॉर्कर को लेकर बुमराह ने कहा, ‘ये खेलने के बारे में नहीं है। मैं टीवी पर क्रिकेट देखा करता था। जब भी गेंदबाज विकेट लेते थे या तेज गति से गेंद फेंकते थे तो मुझे बहुत मजा आता था। मैंने सोच लिया कि मैं यही करना चाहता हूं। मैं अपने दिमाग में खुद को ब्रेट ली समझता था। कभी इस तरह गेंदबाजी करता तो कभी किसी दूसरी तरह। मैं अपने आदर्श गेंदबाजों की नकल करता था। ‘

बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आते ही जो एक शब्द जेहन में आता है, वो है यॉर्कर। छोटे से गेंदबाजी एक्‍शन से फेंकी गई उनकी घातक यॉर्कर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पांव उखाड़ देती है। जसप्रीत बुमराह के बारे में तो यहां तक मशहूर है कि उनकी ही टीम का कोई भी साथी नेट प्रैक्टिस के दौरान उनका सामना नहीं करना चाहता।  मगर अब जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. और ये खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद जसप्रीत बुमराह ने ही किया है।

बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। इसके अलावा श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज लसित मलिंगा भी इसी टीम के साथ खेलते हैं। बुमराह की यॉर्कर के बारे में जब भी बात होती है तो ये बात जरूर सामने आती है कि उनकी यॉर्कर फेंकने की काबिलियत में मलिंगा का अहम योगदान है। मगर अब बुमराह ने खुद ही इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.