कुशल पंजाबी सुसाइड केस: सुसाइड से एक रात पहले क्या हुआ था, पिता ने उठाया ‘पर्दा’

0

मुंबई: एन पी न्यूज 24 –  कुछ दिनों पहले अभिनेता कुशल पंजाबी ने रहस्यमयी तरीके से अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. शुरूआती जाँच और दोस्तों के जरिए सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर परेशान चल थे. इसलिए ऐसा कदम उठाया.

हालाँकि अपने जवान बेटे की मौत से बिखर गए उनके माता-पिता अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनका बेटा उन्हें बुढ़ापे में अकेला क्यों छोड़ गया. कुशल के पिता ने रुंधे गले से कुशल की आत्महत्या से एक रात पहले क्या हुआ था, उस पर से पर्दा उठाया है.

उन्होंने बताया कि, आत्महत्या से एक रात पहले कुशल बिल्कुल ठीक थे. “उसने मेरे साथ डिनर और ड्रिंक भी किया था. हमारे बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई. दोनों ने वैसी ही बात कि जैसे एक बाप-बेटे के बीच होती है. उस समय सबकुछ ठीक लग रहा था.”

आगे कुशल के पिता ने कुशल की सीरियस चोट के बारे में भी बताया, जो उन्हें सर्किट रेस के दौरान हो लग गई थी. उसके कंधे की सर्जरी होनी थी. डॉक्टर ने कुछ समय तक उसे अपने कंधे को बिल्कुल भी नहीं हिलाने की सलाह दी थी.”

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट पता नहीं चल पाया है कि मरने से पहले तक, जो इंसान सामान्य व्यवहार कर रहा था, अचानक क्यों मौत को गले लगा लिया.

कुशल के पिता ने बताया कि, कुशल ने दरवाजा नहीं खोला तो उनके करीबी दोस्त चेतन हंसराज को फोन करके इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद चाबीवाले से फ़्लैट ताला खुलवाया गया. इसके बाद पाया गया कि कुशल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

बताया जा रहा है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बेहद तनाव में थे. वह अपने बेटे से बहुत प्यार करते थे लेकिन उनकी पत्नी बेटे के साथ फ़्रांस में अलग रहती है. चेतन हंसराज ने भी इस बात की पुष्टि की है कि, कुशल की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं था.

बेटे और पेरेंट्स के नाम की संपत्ति

कुशल ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी आधी प्रॉपर्टी माता-पिता और आधी प्रॉपर्टी अपने बेटे के नाम करने की बात लिखी है. इसमें कहीं भी अपनी बीवी को प्रॉपर्टी का हिस्सा देने का उल्लेख नहीं है, जिससे स्पष्ट होता है कि वह अपनी बीवी से खफ़ा थे.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.