कटक : एन पी न्यूज 24 – तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच भारत ने रोमांचक अंदाज में जीत लिया। वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 315 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे विराट एंड कंपनी ने 48.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एक बार फिर विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा आखिर में रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया।
इस बीच ऋषभ पंत सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में तो पंत ने हद ही कर दी। पंत ने कटक में एक के बाद एक तीन कैच छोड़ दिये। पंत ने तीनों कैच स्पिनर्स के खिलाफ टपकाए। जडेजा की लगातार दो गेंदों पर पंत ने दो कैच छोड़े और एक कैच उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर छोड़ा। इसके अलावा कल खेले गए मैच में बल्लेबाजी में भी पंत फेल रहे। हालांकि इससे पहले दोनों मैच में पंत ने अच्छा खेल दिखाया था।

कटक वनडे में पंत के साथ-साथ जडेजा ने भी कैच छोड़े। कुल मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने अबतक 18 कैच छोड़े है। इसे जल्द ठीक करने की जरुरत है।
visit : npnews24.com