अगर आप भूल गए है स्मार्टफोन का स्क्रीन लॉक, तो इन तरीकों से खोले फ़ोन

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 –  कई बार स्मार्टफोन का स्क्रीन लॉक करने के बाद हम उसका पैटर्न भूल जाते है. इस परेशानी से बचने के लिए हम आपको चार ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से फ़ोन अनलॉक कर सकेंगे।

एंड्रायड डिवाइस मैनेजर की लें मदद

एंड्रायड डिवाइस मैनेजर गूगल के अकाउंट से लिंक होता है. यूजर्स अगर फ़ोन का लॉक भूल जाते है तो वह दूसरे एंड्रायड डिवाइस में गूगल लॉगइन कर एंड्रायड डिवाइस मैनेजर पर फ़ोन को सर्च कर सकते है. इसके बाद आप आसानी से स्मार्टफोन को अनलॉक कर पायंगे।

फॉरगेट पैटर्न फीचर की ले मदद

अगर आप पांच से ज्यादा फ़ोन का पैटर्न गलत एंटर करते है तप फ़ोन आपको ट्राई अगेन इन 30 सेकेंड का मैसेज दिखाता है. इसके बाद आपको तुरंत मैसेज के अस्सपस्स क्लिक करना होगा। अब आपको फॉरगेट पैटर्न का ऑप्शन दिखाई देगा। ईमेल के जरिये आप लॉगइन कर फ़ोन का नया पत्रं सेट कर सकेंगे।

फाइंड माय मोबाइल

अगर आप सैमसंग फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो फाइंड माय मोबाइल सेवा का इस्तेमाल कर सकते है. आपको सबसे पहले https://findmymobile.samsung.com/ लिंक पर जाकर अकाउंट बनाना है. अब आप इसमें लॉक माय स्क्रीन पर ट्रैप कर एंड्रायड डिवाइस को अनलॉक कर अनलॉक कर सकेंगे।

फ़ैक्ट्री डाटा रिसेट

चौथा तरीका रिसेट का है. लेकिन इसमें आपके फ़ोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा। सबसे पहले फ़ोन को ऑफ करे. अब वॉल्यूम अप, होम बटन और ऑन बटन को एक साथ दबाये। इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से Wipedata/factory reset>Reboot System now पर क्लिक करके फोन को रिसेट कर सकते है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.