यात्रीगण कृपया ध्यान दे! ट्रेन में जल्द मिलेगा यात्रियों को ‘मनपसंद खाना’, इतने रुपये तक होंगे दाम

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – भारतीय रेलवे अपने ग्राहकों का हमेशा ख्याल रखती है। अब जल्द इंडियन रेलवे ट्रेन में मिलने वाले खाने में बदलाव करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे जल्द ही नई कैटरिंग पॉलिसी लाने जा रहा है। इस पॉलिसी के तहत ट्रेन में क्लास के हिसाब से अलग-अलग खाना मिलेगा। नई कैटरिंग पॉलिसी में कॉम्बो मील्स को शामिल किया जाएगा। जिसमें खाने के न्यूनतम रेट 40 रुपये से लेकर 250 रुपये तक तय करने की तैयारी चल रही है।

रेलवे बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे खाने को लेकर एक पॉलिसी बना रही है। जिसमें अगर किसी यात्री को 40-50 रुपये में खाना खाना है तो उसे पूरी-सब्जी, छोले भठूरे, राजमा चावल या कढ़ी चावल के ऑप्शन्स दिए जाएंगे। इसके अलावा पूरी थाली भी उपलब्ध कराया जायेगा। उसके लिए 200-250 रुपये तक लिए जाएंगे। दोनों ही खानों में क्वॉलिटी का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

रेलवे का सीधा फोकस ई कैटरिंग या फ़ूड ऑन ऑर्डर सिस्टम को इम्प्लीमेंट करना है। रेलवे ई-कैटरिंग के विस्तार पर लगातार कदम बढ़ा रहा है जिसमें वेंडर्स जैसे डोमिनोज़ के साथ करार करना है तो वहीं ई-कैटरिंग सेवा है। उसका लक्ष्य लगभग हर स्टेशन, हर ट्रेन तक पहुंचना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.