उत्तर कोरिया ने 2 परीक्षण किए : रिपोर्ट

0

प्योंगयांग : एन पी न्यूज 24 –उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दक्षिण प्योंगान प्रांत से पूर्वी सागर की ओर दो अज्ञात हथियार प्रक्षेपित किए। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने यह जानकारी दी। पूर्वी सागर को जापान सागर भी कहा जाता है। सीएनएन ने जेसीएस के बयान के हवाले से कहा, “हमारी सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सतर्क है।”

इस बीच, अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अपने सहयोगियों से सलाह ले रहा है।

उत्तर कोरिया का मई से यह 10वां ऐसा प्रक्षेपण है। अगस्त में दो प्रक्षेपण किए गए थे।

अमेरिका के एक अधिकारी ने तब पुष्टि की थी कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी के बैलेस्टिक मिसाइलें प्रक्षेपित की थीं, और कहा था कि ये परीक्षण हाल ही में किए गए अन्य प्रक्षेपणों जैसे लग रहे थे।

माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा इससे पहले चार राउंड कम दूरी की मिसाइलों के परीक्षण किए गए थे, जो संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.