कड़कनाथ मुर्गी पालन घोटाला

पुणे में 66 लोगाें से 1 करोड़ 73 लाख रूपयों की ठगी

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 –  कड़कनाथ मुर्गी पालन व्यवसाय में कम निवेश में अधिक मुनाफा हासिल करने का लालच देकर महारयत एग्रो इंडिया प्रा.लि. कंपनी द्वारा पुणे स्थित 66 निवेशकों से कुल 1 करोड़ 73 लाख रूपए लेकर धोखाधड़ी करने की घटना सामने आई हुई है। घटना को लेकर पुलिस ने कंपनी के कैशियर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर दत्तवाड़ी पुलिस थाने में निलेश शिवाजी आंबेड़े (35, दत्तवाड़ी) ने शिकायत दी है जिस अनुसार पुलिस ने महारयत एग्रो इंडिया कंपनी के कैशियर प्रीतम माने को गिरफ्तार किया है। साथ ही कंपनी के अध्यक्ष सुधीर शंकर मोहिते, निदेशक संदिप सुभाष मोहिते पर मामला दर्ज किया हैं।

कंपनी द्वारा कड़कनाथ मुर्गी पालन में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाएं ऐसे विज्ञापन दिया गया था जिसे पढ़कर कई लोगों ने उसमें लाखो रूपए निवेश किए। शिकायतकर्ता आंबेड़े ने 2 लाख 50 हजार रूपए निवेश किए थे। कंपनी ने आंबेड़े से कहा था कि उन्हें 300 कड़कनाथ मुर्गियां, उनका खाद्य, टीका, डॉक्टर भेट तथा उनका पूरा प्रबंधन किया जाएगा लेकिन कंपनी ने रूपए लेकर ऐसा कुछ भी नहीं किया। इसलिए आंबेड़े ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अन्य निवेशकों से भी इसी प्रकार से धोखाधड़ी की गई है। पुणे में घोटाले का आंकड़ा 1 करोड़ 73 लाख रूपयों तक पहंुच गया है। घोटाले का आंकड़ा और भी बढ़ने का अंदाजा पुलिस ने जताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.