पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Lok Sabha Election 2024 | पुणे लोकसभा के लिए फिलहाल भाजपा, कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाडी का त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. क्रमश: मुरलीधर मोहोल, रवींद्र धंगेकर और वसंत मोरे चुनाव मैदान में है. लेकिन जल्द ही इस मैदान में ‘एमआईएम’ (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) की एंट्री हो सकती है. ऐसे में यह लड़ाई चतुष्कोणीय होने की संभावना है. पुणे से उम्मीदवारी देने के लिए ‘एमआईएम’ द्वारा राजनीतिक मोर्चे बंदी शुरू होने की खबर है. (Pune Lok Sabha Election 2024)
एमआईएम के महापालिका की राजनीति के एक पूर्व पदाधिकारी को पुणे लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की तयारी चल रही है. इसे लेकर ‘एमआइरएम’ की तरफ से अधिकृत जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. लेकिन पुणे लोकसभा सीट से उम्मीदवार खड़ी करने के लिए ‘एमआईएम’ की गतिविधियां शुरू हो गई है. ‘एमआईएम’ ने मोर्चेबंदी शुरू कर दी है.
पुणे लोकसभा सीट से तीनों उम्मीदवार दिग्गज है. उनके द्वारा शहर स्तर पर किए गए काम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अब ‘एमआईएम’ की तरफ से किसे उम्मीदवार बनाया जाता है यह देखना होगा.
Murlidhar Mohol | भाजपा का संकल्प पत्र मतलब विकसित भारत का सपना पूरा करने का रोड मैप”- मुरलीधर मोहोल
Leave a Reply