पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर में सेंधमारी, लूटपाट और वाहन चोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. शहर में हर दिन वाहन चोरी की घटनाएं हो रही है. सेंधमारी और लूटपाट की एक से दो घटनाएं हो रही है. पुणे शहर के येरवडा और रामटेकडी में हुई सेंधमारी मामले में चोरों ने करीब 52 लाख के माल पर हाथ साफ किया है. इस मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)
निर्माण कार्य के लिए लाए गए सामान में से 46 लाख 2 हजार रुपए कीमत का इलेक्ट्रिकल का सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. यह घटना 19 मार्च की सुबह 10 से 26 मार्च की सुबह 11 बजे के दौरान वडगांव शेरी भाग के ब्रह्माकॉर्प बिजनेस पार्क व द कलेक्शन के साईट पर हुई है. इस मामले में प्रदीप राजू पतंगे (उम्र-35, नि. शिवनेरी नगर, कोंढवा) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायतकर्ता प्रदीप पतंगे की कंपनी ने निर्माण कार्य के लिए लाये गए सामान को पत्रा के शेड में रखा था. अज्ञात चोर ने पत्रा को मोड़कर उसमें रखा 46 लाख 2 हजार 520 रुपए का इलेक्ट्रिकल वायर व कॉपर वायर के 97 बॉक्स व 34 बंडल चोरी कर लिया. यह घटना सामने आने के बाद प्रदीप पतंगे ने शनिवार 30 मार्च को येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सेंधमारी की दूसरी घटना वानवडी परिसर में हुई है. चोरों ने रामटेकडी इंडस्ट्रियल एरिया के हारको ट्रान्सफॉर्मर्स लि. कंपनी से 5 लाख 98 हजार रुपए का माल चुराया है. यह घटना 29 मार्च की रात सात से 30 मार्च की सुबह साढ़े 9 बजे के दौरान हुई. इस मामले में किरण दीपक जाधव (उम्र-38, नि. फुरसुंगी, हडपसर) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. चोरों ने कंपनी के वाइडिंग रुम की खिड़की का फ्रेम तोड़कर कंपनी में प्रवेश कर कंपनी से छह लाख का माल चोरी कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुणे : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, शातिर अपराधी पर FIR
हिंजवडी आईटी नगरी से चंद कदम की दूरी पर गन्ने के खेत में तेंदुए का बच्चा मिलने से खलबली (Video)
Leave a Reply