पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधी आदित्य उर्फ राज कुमार मानवतकर (उम्र-20, नि. गणपति मंदिर के पास, संजय गांधी कॉलोनी, लमाण तांडा, पाषाण) के खिलाफ पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने एमपीडीए कानून के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त की यह 68वीं कार्रवाई है.
आरोपी चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन सीमा का शातिर अपराधी है. उसने अपने साथियों क साथ मिलकर पुलिस स्टेशन की सीमा में पिस्तौल, कोयता, चाकू जैसे हथियारों के साथ हत्या का प्रयास, दंगा, गैर कानूनी रुप से हथियार रखने, बिना लाइसेंस बंदूक रखकर दहशत पैदा करने जैसे गंभीर अपराध किए है.
पिछले पांच वर्ष में उसने 3 गंभीर मामले दर्ज किए गए है. उसकी आपराधिक प्रवृति के कारण इस परिसर की सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा पैदा हो रही थी. साथ ही उससे जान व माल को नुकसान होने के डर से नागरिक खुलकर सामने आने से बचते है.
आरोपी राज मानवतकर के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त रितेश कुमार के समक्ष पेश किया गया था. प्राप्त प्रस्ताव व सभी कागजातों की जांच कर पुलिस आयुक्त ने आरोपी राज मानवतकर पर एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई कर नागपुर सेंट्रल जेल में एक वर्ष के लिए शिफ्ट करने का आदेश दिया है.
यह कार्रवाई चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे, क्राइम ब्रांच, पीसीबी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत बेदरे, पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल की टीम ने की है.
Leave a Reply