Pune Pimpri Chinchwad Crime News | दोस्तों के साथ घूमने गया और गंवाई जान, मुलशी के प्लस वैली के1200 फीट गहरी खाई में युवक पर्यटक की मौत


पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – पुणे जिले के मुलशी तालुका से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ताम्हिणी के प्लस वैली परिसर में दोस्तों के साथ घूमने आये एक युवक के करीब 1200 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. यह घटना मंगलवार 12 दिसंबर की दोपहर में हुई है. मृत युवक का नाम रोहन विरेश लोणी (उम्र 21, मूल नि. सोलापुर, फिलहाल नि. पिंपरी चिंचवड) है.

रोहन लोणी मूल रुप से सोलापुर जिले का रहने वाला था. पढ़ाई के लिए वह फिलहाल पिंपरी चिंचवड में रहता था. मंगलवार को रोहन अपने पांच दोस्तों के साथ मुलशी तालुका के प्लस वैली घूमने आया था. इस दौरान रोहन नहाने के लिए एक कुंड में उतरा.

लेकिन पानी का अंदाज नहीं लगने और तैरना नहीं आने की वजह से वह कुंड में डूबने लगा. अन्य दोस्तों ने रोहन को बचाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस बीच स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पौड पुलिस स्टेशन को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ लोणावला की शिवदुर्ग टीम, मुलशी आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल पर पहुंची.

शिवदुर्ग टीम ने 1200 फीट गहरी खाई के कुंड में उतरकर रोहन का शव बाहर निकाला. घूमने आए युवक की कूंड में गिरकर मौत होने से शोक व्यक्त किया जा रहा है. मुलशी तालुका पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है. हर दिन हजारों पर्यटक यहां आते है. लेकिन ऊंचाई पर खड़े रहकर सेल्फी निकालना, कुंड में तैरने के लिए उतरना और स्टंट भी करते है. ऐसी हरकतों से जान खतरे में पड़ती है.

प्लस वैली जाने के लिए काफी चलना पड़ता है. बड़ी बड़ी चट्टान, तीव्र ढलान ऐसी जगह पर आना जाना या फोटो निकालना आसान है. लेकिन किसी जख्मी व्यक्ति या मृत व्यक्ति को बाहर लाना काफी कठिन है. शाम साढ़े चार बजे शिवदुर्ग टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पानी में बॉडी की तलाश कर बाहर निकाला. इसके बाद शाम छह बजे वापसी की यात्रा शुरू की. अंधेरे में कठिन सफर करते हुए रात साढ़े 9 बजे बॉडी ऊपर लेकर आए.

आपदा प्रबंधन संस्था मुलशी के प्रमोदजी बलकवडे, मानगांव आपदा प्रबंधन के शेलार मामा, पौड पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर्मचारी, वन विभाग के कर्मचारी, अभयारण्य अधिकारी ने सहयोग. साथ ही शिवदुर्ग मित्र लोणावला व वन्यजीव रक्षक संस्था मावल टीम में सचिन गायकवाड, महेश मसने, दिव्येश मुनी, अशोक उंबरे, सुनील गायकवाड, योगेश उंबरे, प्रिंस बैठा, सागर कुंभार, योगेश दलवी, दुर्वेश साठे, अनिल आंद्रे, रमेश कुंभार ने शव को बाहर निकाला.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *