रेल भवन दो दिन के लिए सील, रेल कर्मचारी मिला कोरोना पॉज़िटिव

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना संक्रमण से अब सुरक्षा बलों की लगातार परेशानी बढ़ती जा रही है। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मचारी के कोरोना विषाणु से संक्रमित पाये जाने पर रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन को दो दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है।

रेल मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कल रात फैसला किया गया कि रेल भवन गुरुवार एवं शुक्रवार को बंद रहेगा। शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण अब रेल भवन सोमवार को खुलेगा। सूत्रों के अनुसार यह निर्णय चौथे तल पर आरपीएफ के कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के मद्देनज़र लिया गया है। रेल भवन को गुरुवार एवं शुक्रवार को अच्छी तरह से सैनिटाइज़ कराया जाएगा। रेल भवन के चौथे तल पर तैनात करीब सात आठ कर्मचारियों को उनके घरों में ही क्वारेंटाइन किया गया है जो संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये थे। महाराष्ट्र और गुजरात में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तथा इन दोनों राज्यों में अब तक कुल 35189 मामले दर्ज किये गये हैं और 1541 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.