3 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान संभव, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। अगले हफ्ते तक इसकी घोषणा हो सकती है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक आनेवाला राहत पैकेज निश्चित रूप से पिछले राहत पैकेज की तुलना में काफी बड़ा होगा।

नौकरीपेशा के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा- अगले राहत पैकेज में देश के गरीब तबके के साथ-साथ ऐसे लोगों को राहत दिए जाने की संभावना है, जिनकी नौकरी चली गई है। साथ ही टैक्स छूट और अन्य उपायों के जरिए छोटी एवं बड़ी कंपनियों को राहत दी जा सकती है।

1.MSME के लिए वर्किंग कैपिटल लोन स्कीम का ऐलान हो सकता है।

2. डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम (DBT) का विस्तार हो सकता है।

3.मनरेगा के तहत मिलने वाली पेमेंट यानी मज़दूरी को बढ़ाया जा सकता है।

4.PM-KISAN Scheme के तहत भी नई घोषणाएं हो सकती है।

5. एविएशन, टूरिज्म, ट्रैवल, एविएशन और ऑटो के लिए भी पैकेज के तहत बड़ी घोषणाएं हो सकती है।

दुनिया ङर में उठाए जा रहे कदम : दुनिया भर की सरकारें छोटे व्यवसायों की मदद करने के लिए राहत पैकेज दे रही हैं। अमेरिका ने कहा था कि वह पे-चेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम के तहत नए ऋण देने के लिए 320 अरब डॉलर प्रदान करेगा। इसके तहत ऐसी कंपनियों का कर्ज माफ किया जाएगा, जो अपने यहां कर्मचारियों को कम से कम आठ सप्ताह के लिए पेरोल पर रखती हैं। इसी तरह से फिलीपींस की सरकार ने भी छोटे उद्यमों को 69 करोड़ डॉलर की मदद दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.