सिगरेट-तंबाकू की अवैध बिक्री का रैकेट उजागर

4 गिरफ्तार; साढ़े 14 लाख रुपए का माल बरामद

0
पुणे। एन पी न्यूज 24 – लॉकडाऊन के दौरान सिगरेट और तंबाकू की अवैध बिक्री का रैकेट उजागर करते हुए पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 1 की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे करीबन साढ़े 14 लाख रुपए का माल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित सिताराम प्रजापति (23, निवासी महाल्क्षमी कॉम्पलेक्स, शिवणेगांव, पुणे), विजय सिताराम प्रजापति (24), पंकज शिवनारायण प्रजापति (22),  मुकेश पारसमल छाजेड (40, सभी निवासी सहकारनगर, पुणे) शामिल हैं। उनके खिलाफ उत्तमनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यूनिट 1 के पुलिस नाइक सचिन जाधव को मुखबिर से प्रजापति द्वारा लॉकडाउन के दौरान सिगरेट और तंबाकू की अवैध बिक्री का रैकेट चलाने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक उत्तम बुदगुडे, पुलिस कर्ममचारी वाघवले, सचिन जाधव आदि के समावेश वाली टीम ने शिवणे स्थित महालक्ष्मी कॉम्लेक्स में छापा मारा। यहां पर बड़े पैमाने पर सिगरेट और तंबाकू का स्टॉक पाया गया। सभी माल जब्त कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास तीन वाहन समेत 14 लाख 41 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है। इसके बाद इस माल की आपूर्ति करने वाले को धरदबोचा गया। चारों को उत्तमनगर पुलिस के हवाले किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.