महुआ से शराब की जगह सैनिटाइजर बनाया आदिवासी महिलाओं ने, यू-ट्यूब से सीखी तकनीक

0

झाबुआ. एन पी न्यूज 24 –  महुआ से देसी शराब बनाने वालों ने कोरोनाकाल में महुआ से सैनिटाइजर बनाकर कमाल कर दिया है। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर और झाबुआ अंचल में आदिवासियों ने यह कारनामा कर दिखाया है। बड़ी बात यह है कि अलीराजपुर जिले की दस आदिवासी महिलाओं के समूह ने यूट्यूब पर सैनेटाइजर बनाना सीखा और जब एल्कोहल की कमी हुई तो महुआ की शराब से सैनिटाइजर बनाकर उसे लोगों को सस्ते में बेचना शुरू किया। दिलचस्प बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच में इनके महुआ सैनिटाइजर को उपयोगी माना है। महुआ से बने इस सैनिटाइजर की 200 ML वाली बोतल की कीमत मात्र 70 रुपये है, जबकि बाजार में इतनी ही मात्रा का सैनिटाइजर करीब 300 रुपये का मिल रहा है।

यहां से सीखी तकनीक : अलीराजपुर जिले के धामंदा गांव की स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाओं ने पहले मोबाइल पर यूट्यूब से सैनिटाइजर बनाना सीखा और जब एल्कोहल मिलना बंद हुआ तो इलाके में आसानी से उपलब्ध महुआ की वाष्पन विधि से शराब बनाकर उसका महुआ सैनिटाइजर बना डाला। इन 10 महिलाओं के समूह ने महुआ से सैनेटाइजर बनाकर पहले स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों से उसकी जांच करवाई और सभी मानकों पर खरा पाये जाने का प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद इसे बाजार में लॉन्च किया। इसको बनाने में फिटकरी, नीम के पत्ते, तुलसी के पत्तों और गुलाब जल का भी उपयोग किया गया है। बैंको, स्कूलों आदि शासकीय संस्था में इसे अभी दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.