मुंबई : एन पी न्यूज 24- हर किसी का सपना होता है कि उसके पास कार, मकान और ज्यादा से ज्यादा पैसे हो। ऐसे में आज हम आपको बताएँगे की क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के कुछ हस्तियों के बारे की उनकी पहली कार कौन सी थी। हम सब जानते है की पहली कार से कई यादें जुड़ी होती हैं। बाद में भले ही हम कितने भी महंगे चीज़े खरीद ले। लेकिन, पहली चीज़ से जो यादें जुड़ी होती है वह बहुत ही अद्भुत होता है। उसमें बचपन या हमारे जीवन का शुरुआती दौर होता है।
सचिन तेंदुलकर – सचिन के पास शुरुआती दौर में मारुति सुजुकी 800 हुआ करता था। आज के वक्त सचिन के पास एक से बड़कर एक आलिशान और लग्जरी कार मौजूद हैं। इन कारों में फरारी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें शामिल हैं।

काजोल – काजोल के पास मारुति सुजुकी 1000 थी। उन्होंने अपनी पहली कार के रूप में मारुति सुजुकी 1000 को खरीदा था। कुछ समय पहले काजोल ने अपनी पहली कार के साथ तस्वीर पोस्ट की थी।

दीपिका पादुकोण – ऑडी क्यू7 दीपिका पादुकोण के पास मौजूदा समय में कई लग्जरी कारें मौजूद हैं। इन कारों में मर्ससिडीज-मेबैच एस500, ऑडी ए8एल शामिल हैं। लेकिन आपको बता दें कि दीपिका ने अपनी पहली कार के तौर पर ऑडी की क्यू7 को खरीदा था।

श्रद्धा कपूर – मर्सिडीज-बेंज एमएल-क्लास श्रद्धा कपूर ने कुछ साल पहले ही अपनी पहली कार के तौर पर मर्सिडीज-बेंज एमएल-क्लास को खरीदा था। मौजूदा समय में श्रद्धा के गैराज में केवल यही एक कार है।

कटरीना कैफ – कटरीना के पास पहली कार ऑडी क्यू7 थी। हालांकि सलमान खान ने एक लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कार उपहार में दी है।

प्रियंका चोपड़ा – मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान कायम की है। बता दें कि प्रियंका पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने रोल्स रॉयस घोस्ट को खरीदा है। लेकिन प्रियंका की पहली कार की बात करें तो वह मर्सिडीज-बेंज की एस-क्लास है।

कंगना रनौत – कंगना ने अपनी पहली कार बीएसडब्ल्यू 7 खरीदी थी। आपको बता दें कि इस एक्ट्रेस ने अपनी पहली कार के तौर पर बीएसडब्ल्यू 7-सीरीज लग्जरी सेडान कार को खरीदा था।

आलिया भट्ट – बॉलीवुड की क्यूट अदाकारा आलिया भट्ट ने भी अपनी पहली कार के तौर पर ऑडी क्यू7 को ही खरीदा था और इस कार के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की थी।

सारा अली खान – सारा अली खान बॉलीवुड की उभरती हुई कलाकार हैं। इनके पास मौजूदा वक्त में दो कारें हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई जीप कम्पास खरीदी है, लेकिन उनकी पहली कार की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले होंडा की सीआर-वी को खरीदा था।

इम्तिआज अली – बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पहली कार की तस्वीर पोस्ट की थी। जी हां अली को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर में गिना जाता है और उनकी पहली कार मारुति सुजुकी 800 थी।

Leave a Reply