संकटकाल में जज्बे को सलाम… डिलीवरी के 22 दिन बाद बच्चे के साथ दफ्तर पहुंच गईं कमिश्नर


salute

विशाखापत्तनम. एन पी न्यूज 24 ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम (जीवीएमसी) की आयुक्त जी श्रीजना इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनके जज्बे को हर कोई सलाम बोल रहा है। दरअसल, 22 दिन पहले ही उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन इस घड़ी में जब ऑफिस में उनकी मौजदूगी की जरूरत हुई तो कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बावजूद वो ऑफिस आ गईं। श्रीजना ने कहा है कि इस वक्त जब देश कोरोना से लड़ रहा है तो पारिवारिक जिम्मेदारियों से आगे देश के प्रति फर्ज है। इनहोंने

बता कि जैसे ही उनके बच्चे ने जन्म लिया, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी। जरूरत को देखते हुए मात्र 22 दिनों बाद ही अपना काम संभाल लिया। उन्होंने बताया कि वह हर चार घंटे बाद अपने घर जाती हैं, ताकि अपने नवजात को दूध पिला सकें और इसके बाद काम पर लौट आती हैं। इस दौरान उनके पति और उनकी मां बच्चे की देखभाल करते हैं। कई बार वो बच्चे को ऑफिस भी लेकर आ जाती हैं। एक जिम्मेदार और प्रमुख अधिकारी के रूप में श्रीजना जानती हैं कि इस मुश्किल समय में आपातकालीन सेवाओं की कितनी आवश्यकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *