कोरोना की लड़ाई में अब चीन का साथ…वेंटीलेटर, मास्क-ग्लब्स समेत 21 टन मेडिकल सामान भेजा भारत

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना से जारी जंग में पूरी दुनिया के देश एक-दूसरे का सामथ देने आगे बढे हैं। इसी कड़ी में चीन की ओर से मदद की पेशकश स्वीकार करते हुए भारत ने एयर इंडिया के जरिए चार अप्रैल को चीन से 21 टन मेडिकल सामान, वेंटीलेटर और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) सूट मंगाए हैं। चार अप्रैल तक कुल 116 कार्गो उड़ानों के जरिये 161 टन मेडिकल तथा अन्य सामग्री देश के सुदूरवर्ती इलाकों में पहुंचाई जा चुकी है।

इनमें एयर इंडिया ने सर्वाधिक 46 उड़ानें, जबकि उसकी सहायक अलायंस एयर ने 40, भारतीय वायुसेना ने 22, इंडिगो ने छह तथा स्पाइसजेट ने दो लाइफलाइन उड़ानें भरी हैं। यहां बता दें कि देश के भीतर कोरोना से जुड़ी सामग्री तथा अन्य आवश्क सामान पहुंचाने के लिए विमानों में अधिक स्थान की जरूरतों को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस को विमान के पैसेंजर कंपार्टमेंट में सामान ले जाने की अनुमति भी दे दी है।

भेजा जा रहा विभिन्न शहरों में सामान : मुफ्त लाइफलाइन उड़ानों के अलावा प्राइवेट एयरलाइन कॉमर्शियल आधार पर अलग से कार्गो उड़ानें भर रही हैं। इनके तहत अब तक स्पाइसजेट ने 166 उड़ानों के जरिये 2,23,241 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 1327 टन सामान देश-विदेश के विभिन्न शहरों को पहुंचाया है। इनमें 46 इंटरनेशनल उड़ाने शामिल हैं। इस क्रम में ब्लूडार्ट ने 52 उड़ानों से 761 टन सामान जबकि इंडिगो ने आठ उड़ानों से तीन टन सामान पहुंचाया है।

लाइफलाइन उड़ानों के जरिये जो सामग्री पहुंचाई जा रही हैं, उनमें कोविड-19 संबंधी एंजाइम, टेस्टिंग किट, पीपीई, मास्क, दस्ताने आदि शामिल हैं। इन वस्तुओं को पहुंचाने के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद तथा बेंगलुरु में हब बनाए गए हैं, जबकि गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, अगरतला, आइजल, दीमापुर, इंफाल, कोयंबटूर, तिरुअनंतपुरम, भुवनेश्वर, रायपुर, रांची, श्रीनगर, लेह, पोर्ट ब्लेयर, कोच्चि, विजयवाड़ा तथा पणजी आदि शहरों को सामान भेजा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.