राजस्थान में तोड़ा लॉकडाउन…रामनवमी के मेले में जुटी भारी भीड़, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा

0

बूंदी. एन पी न्यूज 24 – पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। सख्ती के साथ लॉकडाउन जारी है, लेकिन राजस्थान के बूंदी में अंधविश्वास का खेल कोरोना पर हावी रहा।  राजस्थान सरकार की ओर से धारा 144 लगाए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग एक जगह एकत्र हो गए। बूंदी जिले के रामनगर में झंडा निकालने के दौरान यह दृश्य सामने आया था, तो बूंदी के लाखेरी कस्बे में यह नजारा माताजी के मंदिर में देखा गया।लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा कर तांत्रिकों ने यह आयोजन किया। इसमें तांत्रिक करतब दिखा रहे थे, जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। इस इलाके में दो अलग-अलग जगहों पर यह कार्यक्रम किया गया। मंदिर के पास अनुष्ठान की खबर सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जहां एक तांत्रिक गर्दन हिलाते हुए तंत्र क्रिया करने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा और अपने-अपने घर जाने को कहा। इस दौरान उसे  कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और मंदिर के पुजारी को भी समझाना पड़ा।

नंगी तलवारें लहराते रहे : इसी इलाके के एक खुले गांव का है, जहां तीन तांत्रिक नंगी तलवारें लहराकर करतब दिखाते रहे। इनके करतब देखने के लिए गांव में सड़क पर और आस-पास के घरों की छतों पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। अंधविश्वास का खेल गली-गली चल रहा था। लोगों की भीड़ छतों से लेकर जमीन तक थी।  रामनगर में भी सदर थाना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते 12 घंटों में कोरोना के एक दर्जन नए पॉजिटिव केस और सामने आए हैं। इनके साथ ही राजस्थान में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 191 तक पहुंच गई है। इन कुल पॉजिटिव मामलों में से 41 तबलीगी हैं और 27 ईरान से राजस्थान लाए गए भारतीय शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.