मोगा. एन पी न्यूज 24 – कोरोना के कारण उपजे हालात में देश के कई स्थानों पर पुलिस भगवान बनकर सामने आ रही है। लोग इनके इस स्वरूप का खूब गुणगान कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब के मोगा में सामने आया। एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों ने पड़ोसियों से मदद मांगी, लेकिन कोरोना के डर से कोई सामने नहीं आया। परिजन इसके बाद 3 अस्पतालों में गए और प्रसव कराने की विनती की, लेकिन यहां भी निराश हाथ लगी।
इसके बाद महिला को लेकर परिजन अन्य अस्पताल जा ही रहे थे कि पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी रोकी। महिला की वेदना देख उनका दिल पसीज गया और अस्पताल पहुंचने तक होने वाली देरी का अनुमान लगाकार पुलिसवालों ने गाड़ी में ही प्रसव कराने का फैसला लिया। स्थानीय एक प्रशिक्षित महिला को बुलाकर पुलिस वालों ने चादर और साड़ी से घेरा बनाकर महिला की प्रसव कराई। महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला ज्योति की रिश्तेदार बेबोरानी ने पुलिसकर्मियों का आभार माना।
Leave a Reply