कोरोना संक्रमितों के सैंपल एकत्र करने के लिए पॉलीमर स्वैब विकसित

पुणे के वैज्ञानिक की सफलता

0
पुणे। एन पी न्यूज 24 – कोविड19 यानी कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल एकत्र करने के लिए पुणे के वैज्ञानिक डॉ. मिलिंद कुलकर्णी ने पॉलिमर स्वैब विकसित किया है। भारत पॉलिमर स्वैब का आयात करता है और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण इसकी सप्लाई काफी प्रभावित हुई है। इस पृष्ठभूमि पर देश में ही पॉलीमर स्वैब विकसित करने में मिली सफलता से काफी राहत मिल सकेगी, यह उम्मीद जताई जा रही है।
मीडिया से बात करते हुए वैज्ञानिक डॉ. मिलिंद कुलकर्णी ने बताया कि इस पॉलिमर-आधारित किट को तैयार करने के लिए हमने पॉलीप्रोपाइलीन सामग्री का इस्तेमाल किया है, इससे स्वैब और पॉलिएस्टर फाइबर की स्टिक बनाई जा रही है। किट को क्लिनिकल ट्रायल के लिए बेंगलुरु में एक सहयोगी के पास भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि हम बेंगलुरु में अपने सहयोगी डॉ. केएन श्रीधर को किट का प्रोटोटाइप भेजेंगे, जहां इसे एक परीक्षण से होकर गुजारा जाएगा।
भारत पॉलिमर स्वैब का आयात करता है और लॉकडाउन के कारण देश में किटों की सप्लाई नहीं होती है। इस पृष्ठभूमि पर देश में ही पॉलीमर स्वैब विकसित करने में मिली सफलता बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। ज्ञात हो कि देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। आये दिन इसके मरीज और इसकी चपेट में आकर मरनेवालों की संख्या बढ़ रही है। अकेले पुणे जिले में इस बीमारी के अब तक 88 मरीज मिले हैं। इसमें पुणे शहर के 60, पिंपरी चिंचवड़ के 21 और ग्रामीण इलाकों के सात मरीजों का समावेश है। मौतों की संख्या पर बात करें तो कोरोना की चपेट में आकर पुणे में अब तक कुल पांच मौतें हुई हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.