लॉकडाउन में फंसी है रेल…रिजर्वेशन को लेकर देनी पड़ी सफाई

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – रेलवे ने लॉकडाउन खत्म होने के अगले दिन से यानी 15 अप्रैल से रिजर्वेशन सुविधा बहाल करने की अफवाहों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। रेलवे ने कहा है कि 14 अप्रैल के बाद की यात्रा के लिए लॉकडाउन से बहुत पहले ही रिजर्वेशन खुल गया था और इस पर कभी रोक नहीं लगी।

मौजूदा नियम के तहत यात्रा की तिथि से 120 दिन पहले रिजर्वेशन की सुविधा मिलने लगती है। इसी नियम के तहत 15 अप्रैल और इससे आगे की तिथियों की यात्रा के लिए 120 दिन पहले से ही रिजर्वेशन बुकिंग की सुविधा दी गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किया गया लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। रेलवे की पैसेंजर सेवाएं लॉकडाउन के पहले 22 मार्च से ही रोक दी गई थीं, लेकिन मालवाहक ट्रेनें समान्य तौर पर चल रही हैं। अब रेलवे की पैसेंजर सेवाओं को धीरे-धीरे 15 अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भी 1 अप्रैल को रेलवे से आग्रह किया कि वह देशभर में दवाओं, आवश्यक कलपुर्जों, खाद्य पदार्थों की शीर्घ आपूर्ति के लिए अपनी सेवाएं शुरू करे।

मुद्दा यह था : रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि मुताबिक ट्रेनों के परिचालन का फैसला रेलवे बोर्ड लेती है। रिजर्वेशन का मतलब ये नहीं है कि 15 अप्रैल से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेनें 15 अप्रैल से चलेंगी या नहीं ये फैसला पूरी तरह से रेलवे बोर्ड लेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.