कोरोना वायरस : पुणे में और 2 जबकि बुलढाना में एक नए कोरोना पीड़ित मिला, राज्य में कोरोना पीड़ित की संख्या 338 हुई 

0
मुंबई, 2 अप्रैल -एन पी न्यूज 24 – पुणे में आज कोरोना के दो नए मामले सामने है  आये जबकि बुलढाना में एक व्यक्ति कोरोना पीड़ित मिला है।  इस तरह से राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 338 पहुंच गई है।  पुणे जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 54 हो गई है।  इनमे से 17 लोग ठीक हो चुके है और उन्हें घर भेजा जा चुके है।  बुलढाना में एक और कोरोना पीड़ित मरीज मिला है।  इस तरह बुलढाना में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 5 पहुंच गई है।  28 मार्च को जिस व्यक्ति की मौत हुई थी उसके बेहद करीबी था.
जिला हॉस्पिटल में मरीज को 29 मार्च को भर्ती कराया गया था।  32 नमूनों में से 3 की रिपोर्ट बुधवार की रात मिल गई।  इनमे एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।  फ़िलहाल अलग वार्ड में 29 लोगों का  इलाज चल रहा है।  आज पॉजिटिव मिले व्यक्ति तिलकवाड़ी के जूना गांव परिसर में रहते थे. शहर के 16 हज़ार में से 13 हज़ार लोगों की कोरोना जांच की गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.