एन पी न्यूज 24 -: लॉकडाउन के बीच सलमान खान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. खान परिवार के भतीजे अब्दुल्लाह का निधन हो गया है. खुद सलमान ने ट्वीट करके फैंस को यह जानकारी दी है. उन्होंने अपने भतीजे अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि देते हुए एक फोटो ट्वीट किया है. साथ में लिखा है कि- “हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे…” ( Will always love you…)
बता दें कि अब्दुल्लाह को फेफडों में संक्रमण था. दो दिन पहले ही उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज़ के दौरान उनका निधन हो गया. यह दुखद खबर मिलने के बाद से बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शोक में डूबे खान परिवार को ढाढस बंधा रही हैं.
गौरतलब है कि सलमान के कई जिम वीडियो में अब्दुल्लाह को देखा जा सकता है. वे सलमान के बेहद करीब माने जातेथे. कुछ दिन पहले ही सलमान ने अब्दुल्लाह को गोद में उठाकर एक वीडियो भी शेयर किया था.
Leave a Reply