कोरोना वायरस: डोनेशन के मामले में बॉलीवुड से आगे निकला टॉलीवुड, अब तक ‘इन’ स्टार्स ने राहत कोष में दिया इतने का दान

0

एन पी न्यूज 24– देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. दिनोंदिन इसका खतरा गहराता जा रहा है. देश में लॉकडाउन है. ऐसे में देश के हजारों-लाखों गरीब, बेबस और भूखे-प्यासे लोग अपने घरों में बैठने को मजबूर है. इन विकट परिस्थतियों में अब एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी कोरोना पीड़ितों की की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई फ़िल्में सितारें पीएम रिलीफ फंड में डोनेट कर रहे हैं, जिनमें कॉमेडियन कपिल शर्मा सहित सुपरस्टार रजनीकांत, प्रभास, महेश बाबू और चिरंजीवी सहित कई साऊथ स्टार्स का नाम जुड़ गया है.

जानते हैं किसने कितनी राशि दान की…

तेलुगु सुपरस्टार प्रभास ने गुरूवार कुल 4 करोड़ रुपए दान किए हैं. इनमेसे 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष  और 50-50 लाख रुपये क्रमश: आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट किए हैं. इसके अलावा तेलुगू एक्टर

पवन कल्याण ने 2 करोड़, उनके भतीजे रामचरण 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में डोनेट किए हैं. वहीं यदि बॉलीवुड हस्तियों की बात की जाए तो ये डोनेशन के मामलें में साउथ एक्टर्स की अपेक्षा पीछे हैं.

फिलहाल  कॉमेडियनकपिल शर्माने पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपये दान किए हैं.वहीं ऋतिक रोशन ने बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को 20 लाख रुपये डोनेट किए हैं. जबकि सिंगर हंस राज हंस भी मदद के लिए आगे आए और 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाई है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.