निर्भया केस : दोषियों के रिश्तेदारों ने फांसी का समर्थन करने वाले शख्स को पीटा

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 –  आज यानि 20 मार्च को निर्भया के चारों दोषियों को सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल फांसी दे दी गयी। इससे पहले कल दोषियों की फांसी टलवाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान गुनहगारों के रिश्तेदार कोर्ट के बाहर फांसी का समर्थन कर रहे लोगों से भिड़ गए। देखते ही देखते मामला और बड़ गया और दोषियों के रिश्तेदारों ने एक शख्स की पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक, दोषियों के तरफ से शख्स के कपड़े भी फाड़ दिए। हालांकि विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव की। इस बीच लोगों ने दोषियों के वकील एपी सिंह का भी विरोध किया। इस दौरान कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा हुआ। आखिकार आज निर्भया के चारों दोषियों को सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल फांसी दे दी गयी।

इससे पहले गुरुवार देर रात तक दिल्ली हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक दोषियों के वकील ने फांसी को टालने की पुरजोर कोशिश की। दिल्ली हाई कोर्ट से दोषियों को राहत नहीं मिली है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में ये मामला सुना गया और 3:30 बजे फांसी की सजा को बरकार रखा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.