कोरोना के चलते परमिट रूम व क्लब आदि बन्द

0
पुणे। . एन पी न्यूज 24 – देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रादुर्भाव का असर पुणे में ज्यादा हुआ है। पूरे महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले पुणे से ही सामने आये है। पुणे को इस बीमारी को लेकर सबसे संवेदनशील माना जा रहा है। इस वजह से स्कूल, कॉलेज, मॉल, थिएटर, सिनेमाहाल, मार्केट सभी कुछ बंद कर दिए गए है। अब होटलो को भी बंद कर दिया गया है। इसके बाद अब पुणे जिले के जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने पुणे शहर व पिंपरी चिंचवड़ शहरों के परमिट रूम और क्लब आदि 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर और आसपास के परिसर से कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे है।  अंतर्राष्ट्रीय और देश के स्तर पर विमान से यात्रा कर यात्री भारत हर तरफ आ जा रहे है। कोरोना के वायरस ज्यादा तेज़ी से फैले नहीं इसलिए पुणे और पिंपरी चिंचवड़ मनपा की सीमा में सभी एफएअल 3 (फाइव स्टार होटल को छोड़कर ), / Form E / E-2 / FL 4 (permanent) / FL 4 (temporary), शराब बिक्री केंद्र 18 से 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसमें परमिट रूम, बार, क्लब आदि का समावेश है। इससे संबंधित आदेश जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने जारी किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.