रिजर्व बैंक ने कहा-नोट छोड़ो, कोरोना से लड़ो…

पेमेंट के लिए डिजिटल मोड का करें इस्तेमाल

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 –  देश में कोरोना के बढ़ रहे मामले चिंतनीय स्थिति पैदा करते जा रहे हैं। केंद्र से लेकर सभी राज्य सरकारों की फिलहाल एक ही चिंता है- कोरोना से बचें। अब भारतीय रिजर्व बैंक भी एक सुझाव लेकर आया है। रिजर्व बैंक का कहना है कि किसी भी पेमेंट के लिए नोट के बदले डिजिटल जरिया अपनाया जाना इस समय ज्यादा सुरक्षित है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि पेमेंट के लिए लोग अपनी सहूलियत के अनुसार मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, कार्ड, इत्यादि जैसे डिजिटल पेमेंट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्हें पैसे निकालने या बिल का पेमेंट करने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।’

कई देश कोरोना वायरस की दवा खोज रहे हैं, पर अभी ये कहना बहुत मुश्किल है कि कोरोना की दवा बाजार में कब तक उपलब्ध होगी। इस बीच, चीन ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस से बचाव के लिए दवा तैयार कर ली है और अप्रैल में इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल किया जा सकता है। क्लीनिकल ट्रायल के तहत इस दवा का जानवरों पर टेस्ट किया जाएगा। अगर दवा सफल साबित होती है तो उसे बाजार में आने में कम से कम 3 महीने तो लग ही जाएंगे। हालांकि चीन से पहले इजरायल ने दावा किया था कि उसने कोरोना की दवा बना ली है और जल्द ही इस दवा को मान्यता दे दी जाएगी। वहीं भारत भी लगातार इसका इलाज ढूंढने की कोशिश कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.