IMP: खुशखबरी! RBI ने बगैर अपनी ब्याज दर घटाए कम की EMI, जानें


money

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप से हालिया अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है. ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों के लिए एक बड़ा राहतभरा कदम उठाया है. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार शाम को आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान ब्याज दरों में किसी तरह के बदलाव संबंधी जानकारी नहीं दी है. अर्थात् वर्तमान ब्याज दरें ही लागू रहेंगी और ग्राहकों को अधिक ब्याज से राहत मिल सकेगी.

इसके अलावा शक्तिकांत दास ने रेट कट की ओर संकेत दिए हैं, जिसपर आगामी मौद्रिक नीति बैठक (MPC) में निर्णय लेना संभव हैं.

वहीं दूसरी ओर बैंकद्वारा  (LTRO) का फैसला लिया है. नतीजतन RBI द्वारा ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं करने से रिटेल लोन लेने वाले ग्राहकों को उदासी हाथ लगी है.
हालाँकि इस संदर्भ में विशेषज्ञों का कहना है LTRO सिस्टम के आने से बैंकों के पास पर्याप्त लिक्विडिटी उपलब्ध होगी. इसलिए बैंक अपने कस्टमर्स को कार या होम लोन के लिए आकर्षक ऑफर दे सकते हैं.

साथ ही आशा है कि RBI के LTRO से बैंकों के लो-कॉस्ट फंड्स में वृद्धि होगी और बैंक ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया करवा सकेंगे. फलस्वरूप रिटेल लोन धारकों की EMI कम हो जाएगी.

बता दें कि RBI से पहले अन्य प्रमुख केन्द्रीय बैंक भी वर्तमान परिस्थिति को भांपते हुए ब्याज दरों में कटौती करने का निर्णय ले चुकी हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *