पुणे। एन पी न्यूज 24 – दुबई से पुणे आने वाली दो उड़ानों के किसी भी यात्री ने पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित और अधिकतम खतरे वाले सात देशों की यात्रा नहीं की है। शनिवार को स्पाइसजेट और एअर इंडिया एक्सप्रेस के इन विमानों में 110 यात्री सवार थे। अधिकतम खतरे वाले देशों जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं उनमें चीन, इटली, इरान, दक्षिणी कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी शामिल हैं।
पुणे हवाईअड्डे पर सभी यात्रियों की जांच की गई लेकिन किसी भी यात्री में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे। गौरतलब है कि पुणे जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि दुबई-पुणे उड़ानों के यात्रियों को ‘‘संस्थागत पृथक सेवा’’में रखा जाएगा। भले ही उनमें संक्रमण के कोई लक्षण ना हों फिर भी यदि उन्होंने 15 फरवरी के बाद किसी भी उच्च जोखिम वाले देशों की यात्रा की है तो उन्हें पृथक रखा जाएगा।
Leave a Reply