पिंपरी चिंचवड में कोरोना के पांच नए मामले


corona
पिंपरी। एन पी न्यूज 24  – पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड शहर में शनिवार के दिन 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 तक पहुंच गई है। अकेले पुणे जिले की बात करे तो 15 मरीजों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। पुणे में स्कूल कॉलेज बंद हो चुके है। छात्रों को घर से बाहर ना निकलने के आदेश पुणे के विभागीय आयुक्त ने स्कूल के छात्रों से घर पर ही रहने की हिदायत दी है।जिलाधिकारी ने भी छात्रों को ज्यादातर घरों से बाहर ना निकलने की बात कही है।
राज्य के रोग निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप आवटे ने बताया कि पिंपरी-चिंचवाड़ क्षेत्र में तीन महिलाओं और दो पुरुषों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें से चार दुबई से लौटे एक समूह के संपर्क में आए थे। उस समूह के कुछ सदस्यों में पहले ही संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एक अन्य व्यक्ति ने हाल ही में थाईलैंड की यात्रा की थी।उन्होंने बताया कि पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15 हो गई है और महाराष्ट्र में कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई है। महाराष्ट्र में शनिवार रात तक संक्रमण के पुणे और आसपास के क्षेत्र में 15, मुंबई में आठ, नागपुर में चार, यवतमाल में दो, ठाणे और अहमदनगर में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई है। बहरहाल कोरोना के डर से पुणे व पिंपरी चिंचवड शहर से लोगों का गांव की ओर पलायान हो रहा है। लोनावला में भी सैलानियों की संख्या बेहद कम हो गई है। पुणे मुबंई महामार्गों पर गाडियों की आवाजाही में कमतरता आ गई है। शहर के बाजार पेठ में ग्राहकों नदारद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *