ब्रेकिंग: कोरोना की वजह से INDvs SA के बीच बाकी दो मैच रद्द

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 –  पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस का खौफ है। इस बीच टीम इंडिया आज लखनऊ पहुंची। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों को रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया। गौरतलब हो कि बाकी दो वनडे मैच लखनऊ और कोलकाता में खेला जाना था।

 

 

 

गौरतलब हो कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को खेला जाना था। इस दौरान टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मास्क पहन रखे थे और होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों ने सेनेटाइजर से हाथ धुए। पहले बताया जा रहा था कि कोरोना के कारण ही दूसरा वनडे बिना दर्शकों के खेला जाएगा। लेकिन अब इससे बीसीसीआई ने रद्द कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.