कोरोना के प्रसार को रोकने सख्त हुआ स्वास्थ्य विभाग

सार्वजनिक जगहों पर थूंकनेवालों के खिलाफ वसूला जा रहा जुर्माना

0
पिंपरी। एन पी न्यूज 24 –  कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीज मिलने के बाद पिंपरी चिंचवड़ मनपा का स्वास्थ्य विभाग चौंकन्ना हो गया है। इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थानों पर थूंकनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई बरपानी शुरू की गई गई है। शुक्रवार को मनपा के आठों क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर की गई कार्रवाई में 119 लोगों से 17 हजार 850 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ अनिल रॉय के मुताबिक, कोरोना वायरस के प्रसार की पृष्ठभूमि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूंकनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मुहिम शुरू की गई है। ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर थूंकनेवालों से 150 रुपए जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। इस प्रावधान के अनुसार मनपा के 8 क्षेत्रीय कार्यालय परिसरों में आज दिनभर में 119 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में संबंधितों से 17 हजार 850 रुपये जुर्माना वसूला गया है। इस कार्रवाई से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर थूंकना टालें, यह अपील भी उन्होंने की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.