पेट्रोल-डीजल के दाम : 2.69 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में भी बड़ी गिरावट

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – चीन में कोरोना वायरस के व्यापक प्रभाव के चलते पूरी दुनिया में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी आई है। इसका असर पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी पड़ा है। मेट्रो सिटी में शुमार दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है। आज को पेट्रोल का दाम 2 रुपये 69 पैसे गिरकर जहां 70.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, वहीं डीजल के दाम 2.33 रुपये गिरकर 63.01 रुपये पर पहुंच गया।

बता दें सऊदी अरब और रूस के बीच ऑयल प्राइस वार छिड़ने से सोमवार को कच्चा तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में 31 प्रतिशत तक टूट गई थी।  इससे भारत को वित्तीय लाभ हो सकता है, क्योंकि हमारा देश पेट्रोलियम ईंधन के लिए काफी हद तक आयात पर ही निर्भर करता है। बता दें कि भारत अपनी जरूरत का 84 प्रतिशत से अधिक तेल आयात करता है।  गौरतलब है कि 16 जून, 2019 से पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से बदल रही हैं और कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता। इसी के साथ देशभर के तमान पेट्रोल पंपों हर दिन सुबह 6 बजे नई कीमतों की जानकारी दे दी जाती है।

पेट्रोल के दाम – दिल्ली में 70.20 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 75.99 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 72.98  रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में  73.02  रुपये प्रति लीटर।

डीजल के दाम – दिल्ली में 63.01  रुपये प्रति लीटर,  मुंबई में 65.97  रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 65.34  रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 66.48  रुपये प्रति लीटर

Leave A Reply

Your email address will not be published.