गैस दरवृद्धि के खिलाफ राष्ट्रवादी ने चौक में जलाया चूल्हा

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – युपीए सरकार के कार्यकाल में 410 रुपये में मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आज एक हजार रुपये तक पहुंच गया है। भाजपा सरकार महिलाओं की आंखों से आंसू पोंछने की नौटंकी कर उज्वला गैस योजना के विज्ञापनों पर करोड़ों फूंक रही है। यह खर्च अनुदान के लिए इस्तेमाल किया गया होता तो गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने की नौबत नहीं आती। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है। उद्योग व्यवसाय ठप्प पड़े हैं और सरकार लोगों को और महंगाई के गड्ढे में धकेलने पर तुली है। यह आरोप लगाकर गैस सिलेंडर की दरवृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस की युवक इकाई द्वारा पिंपरी चौक में अनोखा आंदोलन किया गया। गुरुवार को पिंपरी चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के पास किये गए इस आंदोलन में  सड़क पर चूल्हा जलाकर रोटियां सेंकी गई।
महिला राष्ट्रवादी शहराध्यक्षा वैशाली कालभोर ने चौक में चूल्हा जलाकर रोटियां सेंकी। पिंपरी चिंचवड राष्ट्रवादी शहर कॉंग्रेस के अध्यक्ष संजोग वाघेरे की अध्यक्षता एवं युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर के नेतृत्व में किये गए इस आंदोलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता भाऊसाहेब भोईर, पूर्व विपक्षी नेता मच्छिंद्र तापकीर, शिक्षा मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय लोखंडे, फजल शेख, युवक राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल कालभोर, पूर्व नगरसेवक उत्तम हिरवे, राष्ट्रवादी श्रमिक कामगार संगठन (महिला) प्रदेश अध्यक्षा मीना मोहिते, सामाजिक न्याय विभाग के अध्यक्ष विनोद कांबले, युवक उपाध्यक्ष अलोक गायकवाड, बुजुर्ग नागरिक सेल अध्यक्ष यतिन पारेख, रशिद सय्यद, अमोल पाटील, भागवत जवलकर, शादाब खान, निखिल दलवी, राजेंद्र थोरात, निलेश निकालजे, प्रतिक सालुंखे, चंद्रकांत जाधव, सनी डहाले, अकबर मुल्ला, बालासाहेब पिल्लेवार, नाना धेंडे, संजय औसरमल, सुलेमान शेख, जहीर खान, अशोक भडकुंबे, चेतन फेंगसे, रमनजितसिंग कोहली, अक्षय माचरे, धनंजय जगताप, सरफराज शेख, विजय गायकवाड, सनी काले, गोरोबा गुजर, सुनिल अडागले आदि शामिल थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.