उद्योगों को तकलीफ पहुंचानेवालों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई करें

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिए आदेश

0
पुणे : एन पी न्यूज 24 – पुणे जिले के औद्योगिक बसाहटों में बढ़ते अपराध की पृष्ठभूमि पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बीती शाम एक ब्यौरा बैठक में प्रशासन और पुलिस विभाग को आदेश दिए कि उद्योगों को तकलीफ पहुंचाने वालों को बिल्कुल बख्शा न जाए। औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों को तकलीफ देनेवाले गिरोह कार्यरत हैं। ऐसे गिरोहों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई करें।
इस बैठक में राज्य के श्रम मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल, विभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर, पुणे शहर पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकटेशम, पिंपरी-चिंचवड पुलिस आयुक्त संदीप बिष्णोई, पुणे मनपा आयुक्त शेखर गायकवाड, पिंपरी-चिंचवड मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर, पीएमआरडीए के आयुक्त विक्रम कुमार, जिलाधिकारी नवल किशोर राम, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद, प्रतापराव पवार, प्रशांत गिरबने, मुकेश मल्होत्रा, सुरेंद्रकुमार जैन, निवृत्त एअर मार्शल भूषण गोखले आदि उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, पुणे परिसर की औद्योगिक बसाहटों में विदेशी निवेश बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं। मगर उद्योगों को तकलीफ देनेवाले गिरोह बढ़ रहे हैं, जिससे उद्योगपति त्रस्त हैं। उन्हें तकलीफ़ पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। इसके अलावा उन्होंने उद्योगों से भी अपील की कि वे अपने सीएसआर फंड स्थानीय क्षेत्र के विकास हेतु दें। पुरंदर में प्रस्तावित एयरपोर्ट के काम को गति देने के आदेश देते हुए पवार ने लोहगांव एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और सोलापुर एयरपोर्ट के कामों को युद्ध स्तर पर पूरा करने की सूचना दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.