तलेगांव को ‘विकास का रोल मॉडल’ बनाने हेतु कटिबद्ध

नगरपरिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विधायक सुनील शेलके ने दिलाया भरोसा

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – आठ साल तलेगांव नगरपरिषद के सदस्य के तौर पर अपनी भूमिका बखूबी निभानेवाले सुनील शेलके अब विधानसभा में समस्त मावल तालुका का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस उपलक्ष्य में नगरपरिषद की ओर से उनका नागरी सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। अपने सम्मान के जवाब में राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक शेलके ने तलेगांव को ‘विकास का रोल मॉडल’ बनाने को लेकर अपनी कटिबद्धता जताई।
उन्होंने आगे कहा, आठ साल नगरसेवक के रूप में किये गए कामों की रसीद के तौर पर मावल की जनता ने मुझे बड़े विश्वास के साथ विधानसभा में भेजा है। अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। जनता ने सत्ता के रूप में कांटों का मुकुट सजाया है, सत्ता की कुर्सी में कील जड़े हैं, यह सब अपने कर्तव्य का एहसास कराते हैं। यह बताकर शेलके ने नगरपरिषद के सभागृह से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया।
नवनिर्वाचित उपनागराध्यक्ष को बधाई देते हुए विधायक ने नगरपरिषद को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की अपील की। इस मौके पर तलेगांव दाभाड़े नगरपरिषद के मुख्याधिकारी दिपक झिंजाड, उपमुख्याधिकारी सुप्रिया शिंदे, पूर्व नगराध्यक्षा सुलोचना आवारे, नवनिर्वाचित उपनगराध्यक्षा वैशाली दाभाडे, विपक्षी दल के नेता गणेश काकडे, वरिष्ठ नेता गणेश खांडगे, किशोर आवारे समेत नगरसेवक, नगरसेविका, पदाधिकारी व नगरपरिषद के अधिकारी उपस्थित थे।
तलेगांव नगरपरिषद की ओर से गत तीन माह से राज्य सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया। शहर में कई विकासकाम लंबित हैं। सड़क निर्माण, भूमिगत नाला, जलापूर्ति, खेल के मैदान, नाट्यगृह जैसी कई परियोजनाएं लंबित हैं। इन्हें पूरा करने के लिए राज्य सरकार के मदद की जरूरत है। अब यहाँ विपक्षी दल के नेता और उपनगराध्यक्ष दोनों अपनी ही पार्टी के हैं। राजनीति को परे रख विकास को महत्व दें। अन्यथा विकास को दूर रखने पर जनता उन्हें दूर कर देगी, यह समजाइश भी विधायक शेलके ने दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.