Google क्रोम एप्स बंद करने का एलान किया, ये है गूगल की टाइमलाइन 

0
 

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – गूगल ने नया कदम उठाते हुए गूगल क्रोम एप्स को बंद करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि इस तरह सारे एप्स बंद किये जायेंगे। बताया जा रहा है कि मार्च 2020 से कंपनी ये कदम उठाएगी। इसके बाद सबमिशन बंद हो जाएगा।  इसके बाद इस प्लेटफार्म पर नए एप्स नहीं ले सकेंगे। वैसे पुराने एप्स चलते रहेंगे। बताया जा रहा है कि जून 2020 तक मौजूदा एप्स में अपडेट  होता रहेगा।

गूगल से मिली जानकारी के अनुसार 2022 के बाद गूगल क्रोम एप्स काम नहीं करेगा। गूगल की माने तो क्रोम एप्स को वेब एप्स से रिप्लेस किया जाएगा। गूगल के अनुसार Windows, Mac और Linux जैसे सभी जगहों से इसका सपोर्ट जून 2020 से बंद किया जाएगा।  एजुकेशन और एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए ये दिसंबर 2020 तक सपोर्ट दिया जाएगा। बता दे कि गूगल क्रोम एप्स लोग कम ही इस्तेमाल करते है. गूगल क्रोम का अपना एक स्टोर है जहां ये एप्स  उपलब्ध होते है. गूगल क्रोम में एक्सटेंशन भी होते है जो गूगल क्रोम एप्स जैसे ही होते है.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.