समलैंगिक विवाह के बाद  न्यूजीलैंड टीम की  सटरथवेट और ताहुने ने बेटी को  दिया जन्म 

0
 

न्यूजीलैंड : एन पी न्यूज 24 – न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सटरथवेट और उनकी साथी खिलाड़ी ताहुने ने मार्च 2017 में शादी की थी.  इस समलैंगिक विवाह के बात इनके घर बेटी का जन्म हुआ है.  इस बात की जानकारी ताहुने ने दी है और अपने बच्चे की फोटो शेयर की है. गुरुवार को ताहुने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी ग्रेस मैरी  सटरथवेट के हाथ की फोटो डालते हुए लिखा, एमी और मैं 13 जनवरी को जन्मी ग्रेस के जन्म की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित है.

हम बेहद कृतज्ञ है और इससे ज्यादा खुश कभी नहीं थे. इससे पहले  सटरथवेट ने कहा था कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से बहुत सपोर्ट मिला है. मुझे लगता है कि मैं अभी भी क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकती हूं और मेरी नज़र    न्यूजीलैंड में होने वाले 2021 आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप पर है।
गौरतलब है कि  एमी और ली पहले समलैंगिक कपल नहीं है. न्यूजीलैंड की आल राउंडर हेले जेनसन और ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेटर निकोला हैनकॉक, दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं की टीम की कप्तान डैन वेन नीकेक और उनकी टीम की साथी मारिजाने कैप भी इस नाम में शामिल है.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.