सामाजिक कार्यकर्ता ने जेल में ही शुरू किया अनशन

पुलिस पर कार्रवाई की मांग

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – पुलिस हिरासत में पुलिस अधिकारी द्वारा की गई मारपीट के चलते उनपर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पंढरपुर जेल में ही अनशन शुरू किया है। अनशन खत्म करने के लिए उनपर दबाव डाला जा रहा है ऐसा आरोप उनके परिवार ने लगाया है।

सामाजिक कार्यकर्ता दादासाहेब चव्हाण ऐसे अनशन कर रहे शख्स का नाम है। वे पंढरपुर तहसील के पटवधर्न कुरोली गांव के निवासी है। हाल ही में एक खेती के प्रकरण में उनपर करकंब पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में रखा गया था। हिरासत के दौरान पुलिस थाने के अधिकारी और कर्मियांने चव्हाण से अश्लिल गालिगलौज कर मारपीट की थी जिसकी शिकायत चव्हाण ने न्यायालय में की थी। पुलिस अधिकारी तथा चार से पांच कर्मियों पर मामला दर्ज किया जाए ऐसी मांग चव्हाण ने न्यायालय से की थी। न्यायालय ने उनका बयान भी दर्ज करवाया है लेकिन अभी तक पुलिस पर कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए चव्हाण ने गुरूवार से जेल में अनशन शुरू किया है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी अनशन जारी होने के कारण उनकी सेहत पर असर हुआ है। जेल में कुछ कर्मी अनशन खत्म करने के लिए चव्हाण पर दबाव डाल रहे है ऐसा आरोप उनके परिवार द्वारा लगाया गया है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.