CM अशोक गहलोत ने लिया ‘यह’ बड़ा फैसला, अब राजस्थान के शहरों की छोटी-छोटी गलियों में नहीं खुलेंगे बार

0

जयपुर: एन पी न्यूज 24 – राजस्थान की गहलोत सरकार ने पहले ही कहा था कि वह मादक पदार्थों से समाज को बचाने के लिए काम करती रहेगी. इसी दिशा में काम करते हुए CM अशोक गहलोत ने शराब बिक्री पर एक बड़ा फैसला लिया है. गहलोत ने नई स्पष्ट कर दिया है कि अब राजस्थान के शहरों के  छोटे या संकरे रास्तों या गली-गली में बार  नहीं खुलेंगे.

शुक्रवार की देर रात CM आवास में एक हाई लेवल मीटिंग हुई थी, इसमें गहलोत ने वित्त विभाग  के  अधिकारीयों को 30 फीट के रास्तों पर बार लाइसेंस की अधिसूचना को तुरंत निरस्त (रद्द) करने के निर्देश दिए हैं. अब इस आदेश के बाद 30 फीट चौड़ी गलियों में स्थित होटल-रेस्टोरेंट को बार लाइसेंस मिलना मुश्किल हो जाएगा.
बता दें कि इस उच्चस्तरीय बैठक में सीएस, एसीएस वित्त, एसीएस होम सहित वित्त और आबकारी विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे.
साथ ही CM ने कहा कि नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों से दूर रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

बता दें कि गहलोत सरकार पहले से ही शहरो और गाँव में रात 8 बजे शराब की दुकानों को बंद करने, ई-सिगरेट पर प्रतिबंध और हुक्का बार पर रोक लगाने जैसे फैसले ले चुकी है. जनता द्वारा सरकार के इस कदम की सराहना की जा रही है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.