सीएमई हादसे को लेकर पुलिस ने दर्ज किया आकस्मिक मौत का मामला

रक्षा विभाग ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

0
पिंपरी :एन पी न्यूज 24 – सीएमई (कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग) में बीते दिन ट्रेनिंग के दौरान हुए हादसे में दो जवानों की मौत हो गई जबकि दो अधिकारियों समेत 9 जवान घायल हो गए। रक्षा विभाग ने इस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। जबकि पिंपरी चिंचवड की भोसरी पुलिस ने इस हादसे को लेकर फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। सीएमई की रिपोर्ट मिलने के बाद उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी, ऐसा पुलिस ने स्पष्ट किया है।
पिंपरी चिंचवड स्थित दापोडी के मिलिटरी इंजिनियरिंग कॉलेज में सुबह पौने 12 बजे के करीब यह हादसा तब हुआ जब वहां ट्रेनी जवानों को पुल के निर्माणकार्य की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पुल बनाने से पहले दो टॉवर बनाये गए जिन्हें मजबूती देने के लिए बांधा जा रहा था। इस दौरान एक टॉवर का सपोर्ट गिर गया जिसकी चपेट में वहां ट्रेनिंग ले रहे 11 जवान आ गए। इनमें से सीएमई के नाइक भिवा खंडू वाघमोडे (28, मूल निवासी दौंड, पुणे) और हवलदार संजीवन पी के (29, मूल निवासी केरल) की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में मेजर सुर्यजित सिंग, सुबेदार पी शंमुग्म, नायक गोरे बीपी, नायक शरद खोले, नायक डीसी शर्मा, नायक देवेंद्र सिंग बिष्ट, हवलदार परमजीत सिंग, नायक गुरपीत सिंग, नायक मंदीप सिंग आदि इस हादसे में घायल हो गए। उन सभी का सीएमई, खड़की और सदर्न कमांड के मिलिट्री अस्पतालों में इलाज जारी है। इनमें से दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद डीसीपी स्मिता पाटिल ने मौके का मुआयना किया। भोसरी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताड़े ने कहा कि इस हादसे के बारे में सीएमई की आंतरिक जांच शुरू है। इस बारे में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है, मामले की छानबीन शुरू है।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.